नेल्सन मंडेला के परिवार से मिले बराक ओबामा

जोहांसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शनिवार को रंगभेद विरोधी आंदोलन के अगुआ दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला के परिवार वालों से मुलाकात की। मंडेला इन दिनों अस्पताल में भर्ती हैं।

इस बीच ओबामा के दक्षिण अफ्रीकी दौरे का विरोध कर रहे सैकड़ों लोगों पर पुलिस ने अचेत करने वाले हथगोले छोड़े।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, जोहांसबर्ग के ‘नेल्सन मंडेला स्मारक केंद्र’ में हुई ओबामा और मंडेला के परिवार की मुलाकात करीब एक घंटे तक चली।

ओबामा के साथ इस बैठक में उनकी पत्नी मिशेल ओबामा भी थीं, लेकिन उनके साथ मंडेला के परिवार के किन सदस्यों ने मुलाकात की, इस बारे में पता नहीं चल सका है। इससे पहले ओबामा ने कहा था कि वह मंडेला से मिलने अस्पताल नहीं जाएंगे।nelsana mandela family

error: Content is protected !!