जीमेल सेवा में बदलाव, इनबाक्स को तीन कैटगरी में बांटा

gmailगूगल ने अपनी जीमेल सेवा में कई बदलाव किए हैं. सबसे बड़ा चेंज इनबाक्स में किया है. अब इनबाक्स तीन कैटगरी में बांट दिया गया है. पहली कैटगरी प्राइमरी है. दूसरी सोशल है. तीसरी प्रमोशनल है. पहली कैटगरी में वे सारी मेल आएंगी जो आपको लोग डायरेक्ट भेजते हैं. सोशल में फेसबुक ट्विटर आदि के मैसेज आया करेंगे. प्रमोशनल में वो मेल होंगे जिन्हें कंपनियां अपने प्रमोशन के लिए भेजती हैं या जिन्हें आप सब्सक्राइव किए होते हैं. मेल में विविधता को देखते हुए गूगल का यह बंटवारा जीमेल यूजर्स को पसंद आ रहा है. इसके पहले गूगल ने अपने अकाउंट यूजर्स के लिए मुफ्त में अकाउंट स्टोरेज की क्षमता को 10 जीबी से बढ़ाकर 15 जीबी कर दिया है. जीमेल अकाउंट यूजर्स अब गूगल प्लस, गूगल ड्राइव और जीमेल में 15 जीबी की क्षमता तक डाटा को बिना किसी शुल्क के स्टोर कर सकेंगे. इसके लिए जीमेल सेवा यूजर्स से कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा. गूगल ने पहले अपने यूजर्स के लिए सात जीबी तक ही मुफ्त डाटा स्टोरेज की सुविधा रखी थी जिसे बाद में बढ़ाकर 10 जीबी कर दिया गया था. पिछले सप्ताह एक बार फिर गूगल ने अपने यूजर्स के लिए एकाउंट स्टोरेज की क्षमता को बढ़ा दिया है.

error: Content is protected !!