इराक मे सिलसिलेवार बम विस्फोटों में 80 से अधिक लोगों की जानें गयी

Iraaq1बगदाद। इराक की राजधानी बगदाद और इसके आसपास के शिया बहुल इलाकों में बुधवार को हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों में 80 से अधिक लोगों की जान चली गई, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है।

इस बम धमाकों में खरीददारी कर रहे और काम पर जा रहे लोगों को निशाना बनाया गया है। इराक में विस्फोटों की यह ताजा घटना है। अप्रैल से अब तक इराक में विस्फोटों में हजारों लोगों की जान जा चुकी है। यह 2008 के बाद से देश में हिंसा का सबसे खराब दौर है।

अधिकारियों के मुताबिक विद्रोहियों ने बगदाद के पास के शिया बहुल इलाकों में पार्किग स्थलों, बाजारों और रेस्तराओं को निशाना बनाया। बगदाद के दक्षिण में एक सैन्य दल को भी निशाना बनाया गया। उत्तर में स्थित काजिमियाह में धमाके से सबसे अधिक नुकसान हुआ है। यहां हुए धमाके में 10 लोगों की मृत्यु हो गई और 27 घायल हो गए। हालांकि अभी किसी भी संगठन ने विस्फोटों की जिम्मेदारी नहीं ली है।

error: Content is protected !!