फिलीपींस में तूफान से मरने वालों की संख्या एक हजार के पार

pमनीला। इस साल के दुनिया के सबसे शक्तिशाली तूफान हेयान से फिलीपींस के तटीय शहर टेक्लोबान में एक हजार और समर प्रांत में दो सौ लोगों के मरने की खबर है।

फिलीपींस रेड क्रास सोसायटी के महासचिव ग्वेनडॉलिन पेंग ने कहा कि टेक्लोबान और समर हेयान से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। रेड क्रास टीम के कार्यकर्ताओं ने टेक्लोबान में एक हजार से अधिक शव पानी में तैरते हुए देखे। वहीं समर में दो सौ लोगों की मौत हो गई है। तेज हवाओं के कारण लोग अपने घरों में रहने को मजबूर है। घरों में मलबा घुस गया और एयरपोर्ट में बाढ़ का पानी भर गया। सिविल एविएशन अथॉर्टी ऑफ द फिलीपींस (सीएएपी) के उप निदेशक जॉन एंड्रयू ने बताया कि तूफान के दायरे में आने वाले इलाकों में स्कूल कालेज बंद हैं। राजधानी मनीला पर तूफान का असर नहीं पड़ा है लेकिन यहां के स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं।

error: Content is protected !!