अपनी सरकार आते ही फॉर्म में आए इब्राहीम

सैयद इब्राहिम फखर
सैयद इब्राहिम फखर

कानाफूसी है कि राज्य की अपनी भाजपा की सरकार आते ही राजस्थान प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष इब्राहीम फखर फॉर्म में आ गए हैं। उन्होंने बहुत ही कड़वे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए दरगाह नाजिम को बकवास बंद करने की चेतावनी दी है। साथ ही साफ शब्दों में कहा है कि दरगाह नाजिम गैर जिम्मेदाराना हरकतों से बाज आयें अन्यथा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा उनके खिलाफ आन्दोलन करेगा।
इब्राहीम फखर ने सिविल लाइंस स्थित दरगाह कॉप्लैक्स में बम की अफवाह के मसले को राजनीतिक व सांप्रदायिक रंग देते हुए नाजिम पर कांग्रेस परिवार से जुड़े होने का तो आरोप लगाया ही है, सोची समझी रणनीति के तहत बार-बार गलत बयानी कर अजमेर के शांत साम्प्रदायिक माहौल को खराब करने तक की तोहमत जड़ दी है। इब्राहीम का मानना है कि नाजिम दरगाह कमेटी कर्मचारियों और खुद के द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार छिपाने के लिए ही बार-बार अपनी सुरक्षा के लिए चिल्ला रहे हैं।
कानाफूसी है कि दरगाह में इससे पहले भी बम विस्फोट हो चुका है, ऐसे में अगर नाजिम सुरक्षा की मांग करते हैं तो उसमें किसी को क्या ऐतराज होना चाहिए? उससे भी बड़ी बात ये कि नाजिम खुद भी तो मुसलमान हैं, अगर सुरक्षा की मांग करते हैं तो इससे सांप्रदायिकता कैसे फैल सकती है?

error: Content is protected !!