इस तरह हो रहा है मोदी का महिमा मंडन

महिमामंडन की पराकाष्ठा देखिए कि मोदी के एक भक्त ने तो उन्हें किसी सुल्तान की वेशभूषा पहना कर सिंहासन पर ही बैठा दिया है। यह फोटो वाट्स एप पर शाया हो रहा है।
महिमामंडन की पराकाष्ठा देखिए कि मोदी के एक भक्त ने तो उन्हें किसी सुल्तान की वेशभूषा पहना कर सिंहासन पर ही बैठा दिया है। यह फोटो वाट्स एप पर शाया हो रहा है।

भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के घोषित उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को मोदी समर्थक अनेकानेक प्रकार से प्रोजेक्ट कर रहे हैं। वे उनके महिमा मंडन के लिए अनेक प्रकार के हथकंडे अपनाते हुए वाट्स एप, ट्विटर व फेसबुक जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट्स का जम कर उपयोग कर रहे हैं। आइये देखते हैं मोदी के एक अंधभक्त की ओर से रचित एक कविता, जिसे उन्होंने वाट्स एप पर शेयर किया है, मोदी प्रधानमंत्री नहीं, बल्कि किसी अवतार के रूप में प्रकट होने जा रहे हैं, जिनके आते ही देश में रामराज्य आ जाएगा। मानो मोदी न हुए, फिल्मजगत के रजनीकांत हो गए।
ए दिल्ली सुन
आ रही मोदी की आंधी
अब क्या रोकेगी सोनिया गांधी।
कुत्तों में भगदड़ मच जाएगी,
कांग्रेसियों में प्रलय आ जाएगी।
अब तो दिग्विजय भी चिल्लायेगा ,
मोदी आएगा मोदी आएगा।।
अब ना औरत पर अत्याचार होगा,
रेपिस्ट में हाहाकार होगा,
अब न होगी कोई दामिनी शर्मिंदा,
चारों और मोदी का सत्कार होगा।
युवाओं में स्फूर्ति आ जाएगी,
नौकरियों के लिए लडकिया भी धक्के न खायेंगी,
राष्ट्र का कल्याण होगा मोदी का सम्मान होगा।
आजम खान, ओवेसी आंख कैसे उठाएंगे हिन्दुत्व पर,
उठाई तो मुह की खायेंगे।
जाकिर नाइके भी अब जूतों से पिटा जायेगा
तुम्हे बचाने क्या अब बाप तुम्हारा आएगा।
कश्मीर में अब तिरंगा फहराएगा
चीन, पाकिस्तान की सरहदे अब कौन बचाएगा ,
ए दिल्ली सुन
अब तो मोदी आएगा
है कोई राहुल गांधी जो इसे रोक पायेगा।
शेयर जरूर करे मित्रों,
जय भारत
नमो नमो

error: Content is protected !!