
कानाफूसी है कि देश की राजधानी में सरकार बनाने की दिशा में बढऩे के साथ अब आम आदमी पार्टी के लोकसभा चुनाव में भी चुनिंदा सीटों पर सक्रिय भूमिका अदा करने की संभावना है। पार्टी ऐसी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार सकती है, जहां जनलोकपाल आंदोलन प्रभावी तरीके से चला था। उनमें अजमेर को भी शामिल माना जाता है। समझा जाता है कि आंदोलन का असर जयपुर के बाद अजमेर में ही सर्वाधिक रहा। बस सवाल ये ही है कि पार्टी की ओर से यहां कौन प्रत्याशी होगा? यूं पार्टी की जिला संयोजक श्रीमती कीर्ति पाठक ही सर्वाधिक उपयुक्त प्रत्याशी मानी जाती हैं, क्योंकि वे आंदोलन के दौरान सबसे अधिक सक्रिय रहीं और पार्टी का नाम आते ही उनका नाम भी स्वत: उभर आता है, यानि की जाना-पहचाना चेहरा हैं, मगर समझा जाता है कि उनकी खुद की रुचि चुनाव लडऩे में कम है। अव्वल तो पार्टी ने अगर उन्हें चुनाव लडऩे का निर्देश दिया तो उन्हें मानना ही होगा, मगर संभव है वे किसी और साफ सुथरे चेहरे का सुझाव दे दें।