भाजपा पार्षद ने इस प्रकार दिया राहुल गांधी को धन्यवाद

neeraj jainएक ओर जहां जैन समाज के सभी लोग उन्हें अल्पसंख्यक का दर्जा देने पर केन्द्र सरकार, विशेष रूप से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का आभार जता रहे हैं, वहीं अजमेर नगर निगम के भाजपा पार्षद नीरज जैन ने धन्यवाद देने का नया तरीका अख्तियार किया है। वाट्स एप पर जारी उनकी टिप्पणी इस प्रकार है:-
धन्यवाद राहुल जी
आपने हम जैनों को
अल्पसंख्यक बना दिया।
बहुत बड़ा अहसान आपका
लेकिन हम अहसान रखने वाली कौम नहीं हैं।
इसी लोकसभा चुनाव में ये अहसान चुकता कर देंगे।
आपको भी लोकसभा में
अल्पसंख्यक बना देंगे?
-नीरज जैन

समझा जा सकता है कि हमारे देश में राजनीति इतनी हावी हो चुकी है कि सरकार के हर कदम को राजनीति के नजरिये से ही लिया जाता है, चाहे वह जनहित में हो। आपको याद होगा कि कुछ इसी प्रकार प्रदेश की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने निशुल्क दवा योजना को जहर देने की उपमा दी और पेंशन को रेवड़ी बांटने की संज्ञा दी थी।

error: Content is protected !!