चर्चा तेज है कि ‘तहलका’ बंद होने वाला है. यहां कार्यरत ढेर सारे लोगों को प्रबंधन ने खुद इस्तीफा देने या फिर बर्खास्त होने के लिए तैयार रहने का नोटिस भेजा है. इस बारे में जब लोगों ने ‘तहलका’ के प्रबंधन से संपर्क किया तो वहां से बताया गया कि कास्ट कटिंग की जा रही है. वहीं तहलका से जुड़े कुछ लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि मैनेजमेंट अब तहलका को बंद करने या फिर बेहद लो लेवल पर संचालित करने की योजना बना रहा है. ऐसा रेवेन्यू में कमी और तरुण तेजपाल प्रकरण के बाद ढेर सारे संकटों के चलते किया जा रहा है. उधर, जिन मीडियाकर्मियों को तहलका प्रबंधन ने नोटिस देकर इस्तीफा देने या फिर बर्खास्त होने के लिए तैयार रहने को कहा है, वे लोग एकजुट होकर तहलका की मनमानी के खिलाफ कोर्ट से लेकर सड़क तक पर लड़ाई लड़ने की तैयारी कर रहे हैं.
http://bhadas4media.com