जगदंबिका पाल थामेंगे बीजेपी का दामन?

jagdambikapalलखनऊ / अगर सबकुछ ठीक रहा तो वह लखनऊ में 2 मार्च को होने वाली नरेंद्र मोदी की रैली के मंच पर नजर आएंगे। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि डुमरियगंज के कांग्रेस सांसद और पूर्वांचल में पार्टी का सबसे चर्चित चेहरा माने जाने वाले जगदंबिका पाल बीजेपी का दामन थामने वाले हैं। हालांकि, इस बात की कोई पुख्ता पुष्टि करने को तैयार नहीं है। जगदंबिका पाल ने कांग्रेस में अपमानित होने की बात मानी है, लेकिन बीजेपी में जाने की चर्चाओं के सवाल पर वह गोलमाल जवाब देकर टाल गए। जगदंबिका पाल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह और पूर्वांचल से पार्टी के दिग्गज नेता योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर चुके हैं। जगदंबिका पाल सार्वजनिक तौर पर पार्टी नेतृत्व को लेकर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। उनका कहना है कि पार्टी ने उनका इस्तेमाल किया और बदले में कुछ नहीं मिला। पाल ने कहा, ‘प्रदेश की राजनीति में मुझसे छह जूनियर लोग केंद्र में मंत्री हैं। बेनी प्रसाद वर्मा, सलमान खुर्शीद, श्रीप्रकाश जायसवाल भी मुझसे जूनियर हैं। केंद्रीय नेतृत्व मुझे पद दे या नहीं, लेकिन मेरा एक सम्मान तो रहना चाहिए। आखिर मैं सीनियर लीडर हूं।’ सूत्रों के मुताबिक बीजेपी की स्टेट यूनिट जगदंबिका पाल को पार्टी में शामिल किए जाने का विरोध कर रही है। इसलिए हर कदम संभलकर आगे बढ़ाया जा रहा है। हालांकि, राजनीतिक गलियारों में कहा जा रहा है कि राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद इनको बीजेपी से टिकट मिलना तय हो गया है।
प्रदेश से कांग्रेस के एक और सांसद के भगवा रंग में रंगने की चर्चा है। लखनऊ से सटे जिले से इस सांसद ने कांग्रेस के टिकट पर पिछले चुनाव में धमाकेदार जीत दर्ज की थी। एक बड़े औद्योगिक घराने से उनके करीबी रिश्तों की बात कही जाती है। उनको लेकर कहा जा रहा है कि उनकी ख्वाहिश पुराने निर्वाचन क्षेत्र से ही चुनाव लड़ने की है, लेकिन कांग्रेस की हवा उन्हें जीत की गारंटी नहीं दे पा रही है, इस वजह से वह बीजेपी का टिकट पाने की जोड़-तोड़ में हैं। राजनाथ सिंह से उनके भी मुलाकात की बात कही जा रही है। http://navbharattimes.indiatimes.com/

error: Content is protected !!