बाड़मेर / राजस्थान के बाड़मेर लोकसभा सीट से तीन बार कांग्रेस से सांसद और एक बार बायतु से विधायक रहे दिग्गज जात नेता और अशोक गहलोत के घूर विरोधी कर्नल सोनाराम चौधरी भाजपा का दामन थमने कि तयारी में हें। पुख्ता सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार कर्नल ने लोकसभा के लिए बाड़मेर से टिकट कि दावेदारी कि थी मगर पार्टी ने सांसद हरीश चौधरी पर फिर से विश्वास जताया जिससे कर्नल आहात हुए ,उन्होंने स्व्यं तो स्वीकार नहीं किया मगर नज़दीकी सूत्रो ने बताया कि कर्नल भाजपा में शामिल हो सकते हें। उन्होंने भाजपा के कई नेताओ से मुलाक़ात कि हें ऐसी पुख्ता खबर हें।
chandan singh bhati
nehru nagar barmer rajasthan
9413307897