जसवंतसिंह जसोल चित्तौड़गढ से, बाड़मेर से प्रियंका चौधरी?

jasvant singh 1priyanka choudharyबाड़मेर। अभी मीडिया के कुछ जानकार सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा से सशक्त माने जाने वाली देवीदार दिग्गज नेता, पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह जसोल को भाजपा ने कांग्रेसप्रत्याशी गिरिजा व्यास का सामना करने चित्तौड़गढ से टिकट देने कि खाबर मिल रही है | जिससे लेकर बाड़मेर और ख़ास कार जैसलमेर में कई लोगों को झटका लगा है और साथ ही अभी भाजपा कार्यकर्ताओं और आम जनता के बीच इस बात को लेकर अभी चर्चाएं जोरो से बढ़ गयी है कि अभी पार्टी टिकट किसे देगी, इस्के कई कयास लगाये जा रहे है, लेकिन सभी यही मान रहे है, कि डॉ. प्रियंका चौधरी कि टिकट फाइनल है जैसा कि हमने पहले भी आपको बताया था कि प्रियंका चौधरी कि देवीदार जसवंत सिंह जी के बाद सबसे मजबूत है | अब देखना यह है कि पार्टी विधानसभा चुनाव कि हार को एक किनारे कर देतो प्रियंका चौधरी कि टिकट काटना मुश्किल ही नही नामुमकिन माना जा रहा है | अगर कुछ और होता है तो फिर बालाराम मूढ़ का नामभी हो सकता है | अब तो सभी को आज कि प्रदेश चुनाव समिति कि मीटिंग और 13 मार्च को केंद्रीय चुनाव समिति कि बैठक के बाद ही पता चलेगा।

सोशल मीडिया नेटवर्क रिपोटर – प्रकाशचंद बिश्नोई (धोरीमन्ना)
Mobile No.9967207809 / 9610311129
http://dhorimannatagline.blogspot.com/

error: Content is protected !!