कर्नल सोनाराम के भाजपा में जाने की अटकले

Colonel-Sonaramबाड़मेर / जैसलमेर। राजस्थान में कद्दावर जाट नेता कर्नल सोनाराम कांग्रेस का दामन छोड़ कर भाजपा में जाने की अटकले लगे जा रही है, बाड़मेर – जैसलमेर में आम जनता में चर्चा है कि किसानों के लोकप्रिय नेता सोनाराम चौधरी कभी भी भाजपा में जाने कि घोषणा कर सकते है. और भाजपा राजस्थान के इस कद्दावर नेता को भाजपा की केन्द्रीय राजनीति में हाशियें पर धकेले गये जसवंतसिंह जसोल को दरकिनार कर हरीश चौधरी के सामने चुनाव लड़ा सकती है, कर्नल के भाजपा में जाने से भाजपा को जाटों के वोटों में इजाफा हो सकता है. कर्नल सोनाराम पहले 1996 से 2004 तक बाड़मेर जैसलमेर से तीन बार सांसद रह चुके है. उस समय राजपूत बहुल शेरगढ़ विधानसभा भी इसी संसद क्षेत्र में आती थी, अब जोधपुर लोकसभा में जुड़ गयी है. चौधरी 2008 से 2013 तक बायतु विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर चुके है. जसवंतसिंह जसोल को गिरिजा व्यास के सामने चितोडगढ़ से भाजपा चुनाव लड़ा सकती है, यहाँ से जसोल 1998 में कांग्रेस के उदयलाल अंजना से हार का मूह देख चुके है.
गौरतलब है कि जसवंतसिंह जसोल कभी भी दुबारा एक सिट से चुनाव नही जीते है, आम जन में चर्चा है कि शायद इसी डर के कारण जसवंतसिंह जसोल दार्जिलिंग की सिट छोड़ कर गत दो माह से बाड़मेर जैसलमेर से चुनाव लड़ने का राग अलाप रहे है. जसवंतसिंह जसोल को नरेन्द्र मोदी और वसुंधराराजे के विरोधी गुट का माना जाता है. हाल ही में दिए साक्षात्कार में भी जसोल ने नमो की किसी भी प्रकार की आंधी से इंकार किया है और कहा की अगर इसबार भाजपा कि सरकार बनती है तो वो UPA 2 की कमजोरी के कारन बनेगी.

सोशल मीडिया नेटवर्क रिपोटर – प्रकाशचंद बिश्नोई (धोरीमन्ना)
Mobile No.9967207809 / 9610311129
error: Content is protected !!