सच साबित हो गई कानाफूसी, सचिन अजमेर से ही चुनाव लड़ेंगे

सचिन पायलट
सचिन पायलट

कानाफूसी सच साबित हो गई। आखिरकार अजमेर के सांसद व केन्द्रीय कंपनी मामलात राज्य मंत्री सचिन पायलट के अजमेर से ही चुनाव लडऩे की घोषणा हो गई। ज्ञातव्य है कि दो दिन पहले इसी कानाफूसी कॉलम में लिखा था कि….
हालांकि पिछले कुछ दिन से मीडिया में यही कयास लगाए जा रहे थे कि अजमेर के कांग्रेस सांसद व केन्द्रीय कंपनी मामलात राज्य मंत्री अजमेर की बजाय भीलवाड़ा अथवा जयपुर ग्रामीण या फिर टौंक से चुनाव लड़ेंगे, मगर अंदरखाने यही कानाफूसी है कि वे अजमेर का मैदान नहीं छोड़ रहे हैं। हालांकि राजनीति में आखिरी वक्त तक कुछ नहीं कहा जा सकता, मगर दो दिन के अंदर राजनीतिक समीकरणों में कोई खास फेरबदल नहीं हुआ तो उनके अजमेर से ही लडऩे की घोषणा हो जाएगी। असल में अजमेर संसदीय क्षेत्र की सभी विधानसभा सीटों पर कांग्रेस की बुरी तरह से पराजय होने के बाद यही कयास लगाए जा रहे थे कि सचिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की बड़ी जिम्मेदारी होने के कारण या तो चुनाव लड़ेंगे ही नहीं, और लड़े भी किसी सुरक्षित सीट से। इसी कारण कभी क्रिकेट स्टार अजहरुद्दीन का तो कभी लालचंद कटारिया का नाम आ रहा था। मगर ताजा अपडेट यही है कि सचिन अजमेर से ही लडऩे का मानस बना चुके हैं। यदि आगामी 18 मार्च को होने वाली बैठक से पहले कोई नया समीकरण नहीं बना तो यह कानाफूसी सच साबित हो जाएगी।

error: Content is protected !!