वरिष्ठ पत्रकार अनिल लोढ़ा का नाम भी चर्चा में आया था

ANIL LODHAहालांकि इस बात पर सहज विश्वास नहीं होता, मगर ये सच है कि वरिष्ठ पत्रकार व सुनहरा राजस्थान के संपादक अनिल लोढ़ा का नाम भी अजमेर संसदीय क्षेत्र के लिए भाजपा प्रत्याशी के रूप में चर्चा में आया था। बताया जाता है कि काफी माथापच्ची के बाद भी जब भाजपा हाईकमान को सचिन पायलट के सामने प्रत्याशी को तय करने में दिक्कत आ रही थी तो मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे की ओर से उनका नाम वैकल्पिक रूप में प्रस्तावित किया गया। यह बात अलग है कि उस पर गंभीरता से चर्चा हुई या नहीं हुई, मगर राजनीति के जानकारों को इसकी जानकारी हो गई थी। आपको यहां बता दें कि लोढ़ा को वसुंधरा का करीबी माना जाता है। कहा तो यहां तक जाता है कि विधानसभा में जब भी अभिभाषण अथवा कोई विशेष वक्तव्य देने की बात आती है तो वे लोढ़ा से चर्चा जरूर करती हैं। माना ये भी जाता है कि पत्रकारिता के आरंभ से लोढ़ा में राजनीतिक महत्वाकांक्षा रही है। पिछले कुछ चुनावों में भी उनके नाम की चर्चा होती रही है।

error: Content is protected !!