सभी देश प्रेमियों से अपील है कि वो गिरिराज सिंह , फ़ारूक अब्दुल्ला,शाहरुख खान या फिर अमर्त्य सेन के जुमलों को बार बार न दोहरायें । न गिरिराज की औकात है किसी को पकिस्तान भेजने की न अब्दुल्ला में दम है किसी को भी डुबोने का । शाहरुख भी नहीं जाने वाला पाकिस्तान और न ही अमर्त्य सेन को नोबेल प्राइज़ किसी काम आया राहुल गांधी को पी एम बनाने के लिए । ये सब फर्जी बयानबाज़ी है इनको लेकर संजीदा होने की ज़रूरत नहीं ।आज देश नयी करवट ले चुका है विकास के मुद्दे पर । सभी भारतवासियों से अनुरोध है कि अपनी ऊर्जा हिन्दू मुस्लिम अगड़ा पिछड़ा में बर्बाद करने के बजाये उसे देश की तरक्की में लगाए । whatsapp पर कोई भी विवादास्पद पोस्ट डालने से किसी का कोई भला नहीं होने वाला ।
विरोध करो पर नफ़रत नहीं
whatd app