भारत की सर्वाधिक आबादी दलित समुदाय की खबर प्रकाशित करने या उनके बारे में कुछ लिखने से आखिर मीडिया क्युँ रहता है दूर…..
किसी अभिनेत्री के सिर दर्द तो दूर अगर अस्पताल चली जाती है तो मीडिया में बार बार इस खबर को दिखाया जाता है.लेकिन दलित समुदाय पर लगातार बढ रहे अत्याचार पर मीडिया आंख बदं करके कुछ भी लिखना नही चाहता. आजादी कई वर्षौं के बाद भी दलित समाज आजाद नही है. मानसिक व शारीरिक तौर पर प्रताडित करने की घटना लगातार देखी जाती है.चाहे राजस्थान सीकर की मासूम दामिनी हो ,हरियाणा का भगाणा काण्ड या यूपी के बदांयू गैंगरेप व हत्याकाण्ड हो … भगाडा गैंगरेप की चारों पीडिता लगातार कई दिन से दिल्ली के जँतर मतर पर धरना दै रही मगर किसी भी मीडिया मैं खबर नही है, जबकि वरुण-आलिया भट्ट के oopps क्षण को लगातार दिखाया जा रहा है.
नोरतराम लोरोली