युवती ने किया बाबा रामदेव की पुत्री होने का दावा

ramdev babaउत्तर प्रदेश के गोरखपुर के पास देवरिया की एक युवती ने रामदेव की जैविक पुत्री होने का दावा किया है. इसके संबंध में उसने बहादराबाद थाने में तहरीर दी है. हालांकि पुलिस ने इसे कानूनी मसला बताते हुए युवती को कोर्ट जाने की सलहा देकर अपना पल्ला झाड़ लिया दी है. रविवार को बहादराबाद (हरिद्वार) थाने में एक युवती ने एसओ को जानकारी दी कि योग गुरु और कई बड़े नेताओं के करीबी बाबा रामदेव उसके जैविक पिता हैं. उसने खुद को उत्तरप्रदेश के के देवरिया का निवासी बताया. उसके अनुसार वो तीन दिन पूर्व हरिद्वार में योग शिविर में हिस्सा लेने आई थी. यह युवती शादीशुदा है और दो बच्चों की माँ है और पारिवारिक विवाद के चलते अपने पति से अलग रहती है. अपने दावे के बाबत उस युवती ने लिखित तहरीर भी दी है जिसके बाद पुलिस ने युवती को कोर्ट जाने की सलाह दी है.
पुलिस इस मामले पर साफ़ कहने से बचती नज़र आई. पुलिस के अनुसार युवती के बयां भ्रामक और अपुष्ट हैं और स्वयं युवती की असंतुलित मनोदशा भी चिंता का विषय है. उसके दावे अलग अलग हैं. युवती को कोर्ट जाने की सलाह दी गयी है. फ़िलहाल बाबा रामदेव का पक्ष जानने की कोशिश की जा रही है. हरिद्वार में इस बात को ले कर सरगर्मियां तेज़ हो चुकी हैं कि ये घटनाक्रम आगे क्या मोड़ लेता है.

1 thought on “युवती ने किया बाबा रामदेव की पुत्री होने का दावा”

Comments are closed.

error: Content is protected !!