अगली बार जनता तुम्हें माफ नहीं करेगी

नीरज रोहिला
नीरज रोहिला

आज भाजपा ने वापस से मुझे 6 कक्षा की कहानी याद दिलवा दी है बंदर ओर मगरमच्छ वाली पहले  जनता को अपनी बातों में लिया फिर जनता का कलेजा ही मांग लिया सोचा कि जनता तो पागल हैं थोड़ा लालच दो अच्छे दिनों का ओर फिर बाद में उनका कलेजा निकाल लो और यहां उस से अलग ही हुआ है क्योंकि कहानी में बंदर को तो समय मिल गया था अपनी जान बचाने का लेकिन अफसोस है देश की जनता को ये समय नहीं मिल पाया अब जो बोया है उसे काटो ओर अच्छे दिनों को गिनो ओर कितने अच्छे दिन आते है देश की जनता के। हर तरफ मंहगाई मार, बलात्कार की घटना, ये ही है अच्छे दिन भाजपा सरकार ने देश की जनता के विश्वास को आघात पहुंचाया है अच्छे दिनों के सपने दिखा कर ओर कितना जनता का खून चुसोगे जनता का खून चुसने वालो अगली बार जनता तुम्हें माफ नहीं करेगी।
नीरज रोहिला
प्रदेश सचिव
राष्ट्रीय सोनिया गांधी बिगेड काँग्रेस
वार्ड सचिव
जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी
सदस्य
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया

2 thoughts on “अगली बार जनता तुम्हें माफ नहीं करेगी”

  1. कांग्रेस ने क्या कम खुन चुसा है। अपने विचार अपने पास ही रखें।

Comments are closed.

error: Content is protected !!