युवाओ को मुद्दा बना कर सत्ता मे आई भाजपा के राज मे अब हर परीक्षा फर्जीवाड़े के कारण रद्द होती जा रही है ,कहाँ है इनकी पारदर्शिता ? हर पेपर आउट हो रहा है जिससे पढ़ने वाले युवाओ के साथ नाइंसाफी होती जा रही है वहीं कोचिंगों के हजारो रूपये बर्बाद हो रहे है । सात महीने सरकार को बने हो गए अभी तक एक भी नोकरी नहीं निकाली जबकि उन्होने तो 15 लाख रोजगार का वादा करके सरकार बनाई थी । गहलोत सरकार की निकाली भर्तिया भी रद्द कर चुके है जिससे नोकरी की आश लगाए युवाओ को निराशा ही मिली है । आरपीएमटी परीक्षा रद्द हो चुकी और RAS प्री भी रद्द हो चुकी है ।
विध्यार्थी मित्रो को स्थायी करने के वादे पर अब उन पर लाठीचार्ज कर रहे है ,3500 कम्प्युटर शिक्षकों को भी निकाल दिया ,15000 हजार के लगभग निशुल्क दवा योजना मे कार्यरत लोगो को निकाल दिया ।
कहाँ गई युवा हितेषी सरकार ? जो पिछली सरकार पर गला फाड़ फाड़कर आरोप लगा रही थी ? कब रुकेगा ये फर्जीवाड़ा ?
नील शर्मा
+91-7737122317
नील शर्मा की फेसबुक वाल से साभार