15 लाख को रोजगार के वादे का क्या हुआ?

neelयुवाओ को मुद्दा बना कर सत्ता मे आई भाजपा के राज मे अब हर परीक्षा फर्जीवाड़े के कारण रद्द होती जा रही है ,कहाँ है इनकी पारदर्शिता ? हर पेपर आउट हो रहा है जिससे पढ़ने वाले युवाओ के साथ नाइंसाफी होती जा रही है वहीं कोचिंगों के हजारो रूपये बर्बाद हो रहे है । सात महीने सरकार को बने हो गए अभी तक एक भी नोकरी नहीं निकाली जबकि उन्होने तो 15 लाख रोजगार का वादा करके सरकार बनाई थी । गहलोत सरकार की निकाली भर्तिया भी रद्द कर चुके है जिससे नोकरी की आश लगाए युवाओ को निराशा ही मिली है । आरपीएमटी परीक्षा रद्द हो चुकी और RAS प्री भी रद्द हो चुकी है ।
neel sharmaविध्यार्थी मित्रो को स्थायी करने के वादे पर अब उन पर लाठीचार्ज कर रहे है ,3500 कम्प्युटर शिक्षकों को भी निकाल दिया ,15000 हजार के लगभग निशुल्क दवा योजना मे कार्यरत लोगो को निकाल दिया ।
कहाँ गई युवा हितेषी सरकार ? जो पिछली सरकार पर गला फाड़ फाड़कर आरोप लगा रही थी ? कब रुकेगा ये फर्जीवाड़ा ?
नील शर्मा
+91-7737122317
नील शर्मा की फेसबुक वाल से साभार

error: Content is protected !!