अजमेर के प्राकृतिक सौंदर्य में चार चांद लगाने वाले ऐतिहासिक आनासागर झील के किनारे पुष्कर रोड पर रविवार की सुबह माहौल खुशनुमा रहा। मौका था राजस्थान पत्रिका की ओर से आयोजित हमराह कार्यक्रम। चूंकि अखबार का कार्यक्रम था, इसलिए रीजनल कॉलेज के तिहारे से लेकर विश्राम स्थली तक का मार्ग एकदम साफ सुथरा हो गया। यातायात पुलिस के जवान भी मुस्तैद रहे। स्थानीय कलकारों ने जहां पेंटिंग की वहीं एक संस्था ने योग और प्रणायाम के गुर सिखाए। वातावरण को शुद्ध करने के लिए ही बीच सड़क पर हवन का आयोजन किया गया तो एक पर्यावरण प्रेमी ने अपनी ओर से सैंकडों पौधों का वितरण किया। खुली सड़क पर स्केटिंग करते बच्चे अच्छे लगे तो कुछ बहादुरों ने जोखिम भरे करतब भी दिखाए। कार्यक्रमों का हमराह बनने के लिए बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे। क्षेत्र की आसपास की कॉलोनियों के लोग भी ऐसे माहौल को देख कर खुश हो गए। पुष्कर रोड से सटी कॉलोनी हरिभाऊ उपाध्याय नगर मुख्य की विकास समिति के अध्यक्ष संतोष कांसवा, महामंत्री प्रवीण अग्रवाल, नारायण सोनी, बसंत सोनी आदि ने आयोजकों को सलाह दी कि आगामी कार्यक्रम सिने वल्र्ड सिनेमा से फॉयसागर रोड स्थित टेलीफोन एक्सचेंज तक के खुले मार्ग पर हमराह आयोजित किया जाए, ताकि यहां बसी कॉलोनियों के लोग भी अपना रविवार खुशनुमा बना सके। पात्रिका के स्थानीय सम्पादक उपेन्द्र शर्मा ने भरोसा दिलाया कि अगली बार नागरिकों के सुझाव पर ही हमराह होगा। 11 जनवरी के रविवार के हमराह का रोमांच इसलिए भी ज्यादा था कि सड़क किनारे ही आनासागर की लहरें हिलोरे मार रही थीं। हमराह के लिए पत्रिका और उसके परिवार को बधार्ई।
-(एस.पी.मित्तल)(spmittal.blogspot.in)
