सन् 1954 की बात है। गांव गगवाना के अत्ता मोहम्म्द अजमेर के गर्वनमेंट कालेज में पढ़ते थे। अच्छे पहलवान थे। सुना था उन्होने आई एन ए फौज के कैप्टन शाहनवाज की लड़की से शादी की थी और पढ़ाई पूरी करके टी गार्डन में चले गये थे।
अभी 13 अप्रैल, 2015 के टाइम्स आफ इंडिया में लेख आया, जिसमें लिखा कि अभिनेता शाहरुख खान शाहनवाज के पोते हैं। अगर यह है तो अजमेर (गगवाना) से शाहरुख का समबन्ध है। उन्हें बुलाना चाहिये और दादा की यादें हों तो अखबार में छपें तो, शाहरुख का नया किरदार जनता के सामने आयेगा।
-शिवराज गोयल, अजमेर निवासी, हाल निवास मुंबई
