अजमेर। हमारे भारत देश में आज के युग में हर बात संभव है। देशवासियों को इस बात पर तो गर्व है की हमारे देश में एक से बड़ कर एक महान कलाकार रहते है। यही वजह है की किसी भी क्षेत्र में हम किसी से कम नहीं।मगर हमारे देश में ऐसे भी कई लोग है जिनकी नज़र में इंसानों की जिंदगी कोई मायने नहीं रखती इसका जीता जागता सबूत बाजारों में नकली खाने पिने की चीज़े देखी जा रही है। ऐसे में अब एक कदम और आगे बढ़ते हुए मुनाफ़ा ख़ौरो ने दवाइया भी समय से पहले उतार दी है। जी हां अभी तो 2015 ठीक से ख़त्म भी नहीं हुआ की अप्रैल 2016 की टेबलेट “flame” भी बाजार में आ गई ।अब इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है की कमाई के चक्कर में दवाओँ का ये गौरखधंदा कैसे फल फूल रहा है। मुनाफ़ाख़ौरो की इस करतूत पर राजस्थान सरकार क्यूँ चुप है क्या चिकित्सा मंत्री को इसकी कोई खबर नहीं जिला स्तरीय ड्रेक्स इंस्पेक्टर को भी इसकी जानकारी नहीं ? ऐसा नहीं है ये पब्लिक है सब जानती है पर कोई कुछ करता नहीं। जागो इंडिया जागों,अगर ऐसे ही सेहत के सौदागरों का गौरखधंदा चलता रहा तो वो दिन भी दूर नहीं जब आप और हम चार लोगो के कंधे पर निकले और सब कहते चले राम नाम सत्य है।
शाकिर रहमान खान
राजस्थान प्रभारी
“दुसरा मत”दिल्ली
whats app