कांग्रेस को भुगतना पडेगा खाामियाजा

वार्ड 10 से मेहमूद खान पूर्व पार्षद के बेटे और वार्ड के दमदार दावेदार

मोहसिन खान
मोहसिन खान
का कटा टिकट , कांग्रेस ने कहा की पहले बागी खड़े हुए उम्मीदवारों को टिकट नही दिया जायगा फिर भी वार्ड 10 में पिछले निर्दलीय को टिकट दिया जो इस वार्ड का भी नही हे और न ही कांग्रेस में इतनी सेवा की हे कांग्रेस का ये भी कहना था की टिकट वार्ड में बहुसंखियक खादिम को टिकट देंगे परन्तु वार्ड में सभी खादिम उम्मीदवारों को भी टिकट न देकर कांग्रेस में भीतरघात हुआ कांग्रेस ने युवा शक्ति बहुसंखियक और कांग्रेस के कटर नेताओ को छोड़ टिकट दिया जबकि ये वार्ड में 95% वोट बैंक कांग्रेसी हे परन्तु कांग्रेस भीतरघात की वजह से वार्ड वासी कांग्रेस से कन्नी काट रहे हे इसका भुक्ताना कांग्रेस को अगले चुनावो में पड़ सकता हे

error: Content is protected !!