सांसद भाजपा
2 – राजीव गांधी के हत्यारों का वकील:- राम जेठमलानी
सांसद भाजपा
3 – संसद हमले के दोषी अफजल गुरु का वकील :-
राम जेठमलानी सांसद भाजपा
4 – आशाराम का वकील :-सुब्रमण्यम स्वामी सांसद
भाजपा
5- वोडाफ़ोन टैक्स चोरी मे वकील :- अरुण जेटली वित्त मंत्री
6- गुजरात में सहकारी बैंको को 500 करोड से अधिक का चुना
लगाने वाला चीटर केतन पारेख का वकील अरुण जेटली
7- भोपाल गैस दुर्घटना में मारे गये करीब 10 हजार से अधिक लोगों
के खिलाफ गैस कंपनी के मालिक एंडरसन का वकील 1989 से अटल
सरकार बनी तब तक अरुण जेटली रहे — !!
8 – भाजपा नेता वसुंधरा सुष्मा देश के भगौडे ललित मोदी के रक्षक
समर्थक सुष्मा के पति और बेटी ललित मोदी के वकील ।
9- सहारा के सुब्रत रॉय जो जनता का अरबो खरबों दबोचे बैठे हैं
सुप्रीम कोर्ट ने 1 साल से कैद कर रखा है उस सुब्रत रॉय के
वकील भाजपा के वर्तमान केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद रहे –!!!
देशद्रोहियो, आतंकवादियों, बलात्कारियों और चोरो – चीटरों की वकालत भाजपा ही क्यों करती है ?
आखिर इसका रहस्य क्या
है ?
ये कौन सी देश भक्ति है ??
कौन सा देश प्रेम है- अंध भक्तो ।ये सवाल जवाब मागंते है ,सूचना आई है सोचना बंद से काम नहीं चलेगा , राजनीति से ऊपर उठ कर राष्ट्र हित में सोचना पडेगा,
राजेश टंडन वकील अजमेर।