वार्ड न. 4 के बागी निर्दलीय उम्मीदवार राजेंद्र जी के साथ खड़े युवा नेता जो वासुदेव देवनानी जी के खासमखास सीताराम शर्मा के सुपुत्र है। अब समझ ही गए होंगे की वार्ड न. 4 में भाजपा को कितना नुकसान हुआ है। क्योंकि इस इलाके में सीताराम शर्मा का वर्चस्व है। और सीताराम शर्मा टिकट ना मिलने के कारण देवनानी के खिलाफ चल रहे है। अब बगावत खुल्ले आम सामने आ गयी है।
Ankur tyagi
whats app
