धन्यवाद मंत्री जी, धन्यवाद मुख्यमंत्री जी, इतिहास की पुनरावृति के लिए

whats app 1आपकी सरकार के लगभग दो साल बीतने और सारे चुनाव होने के बाद आपके पिछले कार्यकाल में भी एक खेल रचा गया जिसमे आपके दो मंत्रियों की सभा से चंद दूरी पर कुछ लोग मंत्रियों की सभा से आकर किसान छात्रावास के अध्यक्ष पर जानलेवा हमला करते हैं उसी अध्यक्ष पर दुबारा उसके घर पर हमला होता है पर सरकार के सहयोग के कारण कोई कार्रवाई नहीं हुई गोलीबारी को पटाखे तक बता दिये गये दो हमलो में बचने के बाद तीसरे हमले में सरे बाजार गोलियों से भून दिया गया आपकी सरकार ने आपके बचे हुए तीन साल में उसे नहीं पकड़ा आप के गृहमंत्री का बयान पुलिस फेलियर हमें बार बार सुनकर शर्म आने लगी पर बयान देने वालो की बेशर्मी की तो हद है आपकी सरकार को बने हुए फिर लगभग दो साल होने वाले हैं और जिस तरह से फिल्म का सीक्वल आता है आपकी सरकार का सीक्वल रिलीज हो गया हमे तो इसका अंदेशा पहले ही लगने लगा था नागौर से पुलिस अधीक्षक सुहासा के जाते ही सब बिगड़ने लगा आनंद पाल के साथ आने वाले कमांडो शक्ति सिंह और शंभू सिंह सारी व्यवस्था बिगाड़ते थे वे हर समय आनंद पाल की तीमारदारी करते थे स्थानीय पुलिस खुली छूट देती थी डीडवाना कोर्ट मे बहुत से अपराधी आनंद पाल से मिलने आते थे उनके मिलने पर कोई रोकटोक नहीं थी वह आराम से मिडिया से मिलता था पुलिस अधीक्षक सुहासा ने निर्देश दिए थे की अपराधी से कुछ भी खाए पिए नहीं पर किसी ने नहीं सुना स्थानीय एक भाजपा नेता आनंद पाल से मिलता है फिर खाना खाने के बाद पुलिस के सिपाही बेहोश हो जाते हैं पुलिस की बस से राजहंस होटल के डिब्बे मिलते हैं राजहंस होटल संचालक मंत्री का खासमखास है
ये क्या हो रहा है एक बार फिर वसुंधरा मुख्यमंत्री एकदम चुप
युनुस खा मंत्री एकदम चुप
फिर आठ साल बाद गृहमंत्री कटारिया का एक बार फिर से वही बयान पुलिस की चूक।
अरे मंत्री जी चूक नही मिलीभगत बोलो यार।
whats app

error: Content is protected !!