डिजिटल इंडिया की DP का सच

n modi 1727 सितम्बर को फेसबुक मुख्यालय से मार्क
जुकरबर्ग ने डिजिटल इंडिया को समर्थन
करते हुए जब अपनी प्रोफाइल फोटो बदली
उसके बाद तो सोशल मीडिया खासतौर
पर भारत में प्रोफाइल फोटो बदलने की
होड़ लग गयी,पूरा देश डिजिटलइंडिया
का अपना समर्थन दिखाना चाहता था.
कुछ ही घंटो में लोगो ने इतनी तेज़ी से
प्रोफाइल पिक्चर बदली की हर तरफ तिरंगे
से सजी DP नज़र आने लगी, और भी भला क्यूँ ना हो, एक तो देशभक्ति को साबित
करता तिरंगा और दूसरी तरफ उसमे
टेक्नोलॉजी का समावेश.
लेकिन जैसे ही DP बदलने के पीछे की
कहानी निकलकर सामने आई तो लोगो के
होश उड़ गये. फेसबुक की नयी स्कीम internet.org जिसके तहत दुनिया भर के यूजर की internet की आज़ादी पर लगाम लगाने की तयारी की जा रही है। आप जैसे ही लिंक पर क्लिक करते है इसके बेककोडिंग में जो कोड एक्सीक्यूट होता है वो चौकाने वाला है, कोड के रन होते ही आपका वोट internet.org के समर्थन में
चला जाता है. जिस लिंक से प्रोफाइल फोटो बदली जा रही है।लिंक पर क्लिक करते ही आपके मेसेज के साथ ये आटोमेटिक internet.org को ऑफिशियली समर्थन दे देता है।
कुछ दिनों पहले मोदी सरकार ने मार्क
जुकरबर्ग के कहने पर इंटरनेट सेवा पर टैक्स लगाने की बात कही थी. देश भर में डिजिटल प्रेमी लोग इसके विरोध प्रदर्शन में
शामिल थे.
मार्क जुकरबर्ग ने ही ‘इंटरनेट.ओआरजी’ की असुविधा से भारतियों का परिचय करवाने का प्रयास किया था। लेकिन इसमें जो बड़ी
समस्या है वह यह है की इससे छोटे मोटे
वेबसाईट संचालक और वेब पोर्टल जो मुफ्त में
चलते हैं उन्हें आम उपभोक्ता की पहुँच से दूर कर देना था एवं कुछ ख़ास पैकेज के अंतर्गत ही उन वेबसाईट का एक्सेस आपको मिल पाता. अभी दो या तीन सौ के रिचार्ज में जो
मन वो देख पढ़ लेते हैं लेकिन मोदी के
‘डिजिटल भारत’ में इससे अधिक पैसा
चुकाना पड़ जाएगा. इसको यूँ समझिए. कुछ साल पहले तक हम लोग टीवी पर बहुत से चैनल पचास या सौ रुपये महीने में लोकल केबिल आपरेटर के माध्यम से देख लेते थे लेकिन अब हर एक चैनल का अपना दाम है.
उतना चुकाएंगे तो उसे देख पाएंगे. ऐसे ही
यहाँ होगा, भारत में हर एक वेबसाईट का
अपना एक अलग रिचार्ज हुआ करेगा. जिसे
खुरचे बिना ,आप उसे इस्तेमाल नहीं कर
पाएंगे. मनमोहन सिंह के दौर में 98 रुपए में पूरे महीने इंटरनेट चलाने को मिलता था,आज 2 जी का सबसे सस्ता रिचार्ज 198 रुपये का है. 2 जी तो चलता भी नहीं है. 3 जी नेटवर्क के
दाम इतने ज्यादा है तो वो आम आदमी की पहुँच से बहुत दूर है।
इतना कुछ जान लेने के बाद मेरी उन सभी
दोस्तों से जिन्होंने अपनी प्रोफाइल
फोटो ‘support digital India’ वाली कर
रखी है से अपील है उसे बदल दें, यह राष्ट्रप्रेम
अथवा देश को समर्थन देने के मुहीम नहीं
बल्कि दुनिया के बड़े बिजनेसमैन द्वारा
भारतीयों की जेब काटने की मुहीम है।

error: Content is protected !!