पुष्कर में महाविधालय की मांग पिछले 5 वर्षो से हो रही हे परन्तु हर बार झूठा आश्वासन देकर महाविधालय की मांग को दबा दिया जाता परन्तु 2 वर्ष पहले पुष्कर में महाविधालय की मांग को विभिन्न छात्र संघटनो द्वारा उठाई गई थी और abvp के कार्यकर्ताओ ने महाविधालय की पुरजोर मांग की थी उसके परिणाम स्वरूप छात्रों को अस्थाई तोर पर बांगड़ स्कुल में महाविधालय हेतु दो भवन दिए जिसमे महाविधालय चल रहा हे परन्तु दो भवनों में महाविधालय पर्याप्त रूप से नही चल पाने के कारण महाविधालय के छात्रों ने फिर से आंदोलन भी किये फिर भी उनकी महाविधालय के लिए जमीन आवटन की माँग को कुछ सत्ताधारी नेता सरकार से छुपाते रहे परन्तु ज्यादा समय तक नही छुपा सके परन्तु पुष्कर के कुछ जागरूक पत्रकारो और नागरिको की बदोलत यह बात सरकार तक पहुच गई और सरकार ने नगर पालिका तत्काल को जमीन आवटन के निर्देश दिए और राज्यसरकार द्वारा पुष्कर में महाविधालय हे बजट भी दिया गया जिसके पुख्ता सबूत हे और जल्द से जल्द महाविधालय भवन का निमार्ण कराने हेतु आदेश दिए और पुष्कर नगर पालिका द्वारा जमीन आवटन की गई परन्तु फिर भी अभी तक पुष्कर महाविधालय की माँग का कोई निस्तारण किया गया बल्कि पुष्कर नगर पालिका में काँग्रेश के शासन के समय खरखेड़ी मार्ग पर जो 12 बीघा भूमि आवटन की गई थी परन्तु उस केंद्र और राज्य में चुनावी समय होने के कारण महाविधालय की भूमि की औपचारिकता पूरी नही हो सकी और चुनाव के बाद सत्ता बदल गई और पूर्ण समर्थन से भाजपा केंद्र और राजस्थान में आई और यही नही बल्कि पुष्कर नगर पालिका के चुनाव में भी भाजपा का कमल ऐतिहासिक तोर पर कमल खिला क्र 20 सीटो में से 17 सीटो पर अपना दबदबा बनाकर पूर्ण रूप से बहुमत प्राप्त किया और और फिर व्ही हुआ जो सत्ता बदलते ही होता हे जिस महाविधालय के लिए कांग्रेस के शाशन के समय जो 12 बीघा भूमि आवंटन की गई थी उस भूमि आवटन को बदल कर 6 बीघा भूमि आवटन कर दी गई और और पुष्कर नगर पालिका में भाजपा का एक वर्ष पूर्ण होने पर भी अभी तक पुष्कर में महाविधालय निर्माण के लिए कोई ठोस कदम नही उठाये गए बल्कि हर बार पुष्कर महाविधालय के छात्रों ने जब जब महाविधालय की मांग उठाई तब तब यहाँ के विधायक व पुष्कर नगर पालिका द्वारा झूठा आश्वाशन देकर हर बार छात्रो की मांगो को दबा दिया जाता हे ।
सभी पुष्कर वासियो से निवेदन हे की पुष्कर के छात्र छात्रओं के भविष्य को सफल बनाने के लिए पुष्कर के सभी जागरूक संघटन, जागरूक नागरिक, समाजसेवी, नेता व सभी पत्रकार भाइयो को मिलकर छात्रो के भविष्य को अंधकार में जाने से रोके और पुष्कर में महाविधालय की मांग को पुनः उठाकर सरकार द्वारा महाविधालय बनवाये।
लखन पाराशर
छात्र नेता
राजकीय महाविधलय पुष्कर।