दाल दाल चिल्लाने वाले

whats app 1दाल दाल चिल्लाने वाले
20 रुपये लीटर पानी पीते हैं,
50 रुपया लीटर कोल्ड ड्रिंक पीते हैं, 400 रुपया किलो चिप्स शान से खाते हैं,
और तो और ₹70 का देसी पौव्वा ₹ 500 की शराब ,
और ₹400 का मीट मटन रोज़ खाते हैं
परंतु 1 दिन दाल का खर्च 100 ग्राम=₹15 पड़ती है
तो छाती पीट पीट कर चिल्लाते हैं।
दाल इसलिए महंगी है क्योकि देश में कहीं सूखा हुआ तो कहीं भारी बारिश।
आज बेटे ने माँ को बोला — माँ, दाल 200 रुपए किलो हो गयी है। मोदी जी ने महंगी कर दी।
माँ बोली — तू कमाता है तो चिंता किस बात की।
दाल भले ही 400 रुपए हो जाये। वो तो महीने भर में कम हो जाएँगी
ज्यादा महंगाई लग रही हो तो दो चार फिल्में नहीं देखना 3 जी की जगह 2 जी नेट करा देना और पैसे बचा लेना।
पर
देश का प्रधानमंत्री मोदी ही रहना चाहिए।
कोई देश बेचने वाला या घोटाले करने वाला नही।
whats app

error: Content is protected !!