गुंडाराज क़ायम ना होने पाए

whatsapp-logo 450शहर मैं जो अभी शर्मनाक कांड हुआ उससे सभी ज्ञात है, इस कांड मैं पुलिस द्वारा करी गयी करवाई सरासर बेबुनियाद है, इस कांड से आम जन मैं यह भय व्याप्त है की अगर पुलिस द्वारा ही इस तरह की शर्मनाक घटना होती है तो एक आम आदमी अपनी व्यथा किसे जाके सुनाए, कभी पुलिस किसी को भी पकड़ कर टेररिस्ट बना देती है, कभी किसी को आर्म्ज़ एक्ट मैं झूठा पकड़ती हैं,तो कभी बेगुनाह को सेक्स जैसे गंदे कांड मैं फँसा देती है,
ओर ऊपर से जयदा शर्मनाक यह कि अभी तक शहर की कोई भी संस्था इसके ख़िलाफ़ नहीं बोली, मैं आम जन से भी यह आग्रह करूँगा की वह भी पुलिस के ख़िलाफ़ करी गयी इस करवाहि के विरुद्ध अपनी आवाज़ उठाए, वरना कभी ऐसा ना हो की ऐसा ही कुछ अपने साथ भी हो ओर उस समय कोई हमारा साथ ना दे।
मैं प्रशासन से भी यह गुज़ारिश करता हु की वोह भी इस कांड की तह जाए ओर जो भी दोषी है उसे दंडित करे, ताकि आम जन के मन मैं क़ानून के प्रति श्रद्धा क़ायम रहे ओर पुलिस का गुंडाराज क़ायम ना होने पाए.
( आम नागरिक )

error: Content is protected !!