सदन मे मोदीजी को सुनने के बाद शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम का मशहूर डायलॉग याद आ गया
”वाह क्या एक्टिंग करता है..!!”
हा… मुझे एक्टिंग ही लगी क्योंकि मोदीजी ने एक हफ्ते बाद भाषण दिया… विपक्ष पक्ष के एक भी सवाल का जवाब ना देकर मोदीजी ने यह तय कर लिया की संसद न चले, क्योंकि विपक्ष जवाब के बिना अपनी कार्यवाही आगे नही बढने देता है
( दस साल कोंग्रेस ने विपक्ष का हर जवाब दिया, विपक्ष की माँग पर इस्तीफे लिये क्योंकि यह विपक्ष की माँग थी सदन चलने देने की !!)
विपक्ष महेंगाई पर जवाब माँगता है
विपक्ष भ्रष्टाचार पर जवाब माँगता है
विपक्ष विद्यार्थीयो पर हो रहे अत्याचार पर जवाब माँगता है
विपक्ष किसानों के लिये जवाब माँगता है….!!
यहीं काम होते है विपक्ष के
जो जनता के लिये एक आधार होता है….
आज का भाषण आप एक हफ्ते पहले पढते तो शायद 6 दिन जनता के ₹ बरबाद नही होते और स्व राजीव गांधी जी का पत्र 11 साल पहले पढते तो शायद जनता के करोड़ों ₹ बच जाते और कोंग्रेस 45 बिल भी पास करा चुकी होती और आपको आज #GSTBill के लिये गिडगिडाना नही पढता यह भी 7 साल पहले पास हो चुका होता ..!!
जनता अभी भी जवाब माँग रही है रोहित पर कन्हैया पर बढ़ती महेंगाई पर, पाकिस्तान को जवाब कब दोगे…#MakeInIndia के शेर को करोड़ों ₹ खिला चुके हो पर वो शेर ने कितने को खाना खिलाया रोजगार दिलाया जनता यह पूछ रही है….!!
ना आप सदन मे जवाब देते हो ना #MannKiBaat पर यह समस्याओं की बात करते हो तो मुझे आज आपका भाषण एक एक्टिंग जैसा ही लगेगा … शायद किसी और को भी लगा हो…!!
maneesh sharma
whats app