अगर यह कहें कि अपनों ने ही कांग्रेस को हराया,भाजपा ने नही, तो कतई गलत ना होगा l
बाद में सचिन जी के नेतृत्व में चार में से तीन विधानसभा सीटें जीत कर व स्थानीय निकाय के साथ साथ पंचायत चुनावों वापसी कर कांग्रेस वापस मजबूत हूई थी कि
अब भाई लोग सचिन जी को ही नुकसान पहूंचाने में लगे है l
“सूत ना कपास जौलीहो में,लठ्ठम लठ्ठा” वाली कहावत चरितार्थ हो रही है lविधान सभा चुनाव दुर पर कुछ आज ही सीएम का नाम तय कर रहे है,यह नही सोच रहे पहले दो बार क्यों हारे l
सोशल मिडिया पर खुलेआम विरोध करते है फिर भी ऐसे लोग कांग्रेस में बने है l
हाई कमान भीतरघात करने वालों के साथ साथ विवादास्पद बयान देने वालों को जब तक बाहर का रास्ता नही दिखायेगा, तब तक सचिन जी की कडी मेहनत का लाभ नही मिलेगा l
सबसे पहले जिला स्तर के वरिष्टतम नेताओं को बाहर निकालना चाहीए,ताकि उनके चेलों का मूहं पहले बंद हो सके l
हाई कमान को गंभीरता से विचार करना चाहीए l
face book