राजेश टंडनA D A ने पत्रकारों को भी नहीं बक्शा उन्हें जो प्लाट दिये जा रहे है वो निरधारित माप से कम हैं ,जब फार्म भरवाये थे तब नाप कुछ औऱ था जब दिये जा रहे हैं वो उससे कम हैं , पहले थे 175 मीटर और अब दे रहे हैं तो 112 मीटर बताये जा रहे है ऐसी चर्चा पत्रकार जगत मैं हैं , कुछ पत्रकारों के फार्म रीजक्ट भी हुये हैं कुछ पर सहमति भी बनी , पर नाप जो मीटिंग मैं बताया था दे उससे कम रहे हैं की बात से सब आश्चर्य चकित है , इसलिये हमारे बढेरे कहते हैं ,जमीन लो नाप के औऱ दाम लो गिन के , पहले लिख पीछे दे भूल पडे तो हमसे ले , पत्रकारों ने जो अजमेर विकास प्रधिकरण ने जो वकील के साथ जो धोखा किया उससे भी कोई नसीहत नहीं ली , जिनसे दुनिया डरती है उन पत्रकारों बन्धु को भी A D A नहीं छोडा तो ,बाकी अन्जामें गुलिस्तां क्या होगा ,