आज ज्यादातर व्यपारियो में ये डर समाया हुआ है कि आगे क्या होगा , क्या व्यापार खत्म हो जायेगा , काम नहीं चलेगा तो खर्चे कैसे चलेंगे ,
ऐसे सभी लोगो से मेरा यही कहना है कि घबराये नहीं ये एक सर्जरी है जिसका असर मात्र कुछ महीनो तक रहेगा मगर उसके बाद इतना आराम मिलेगा की व्यापार करना बहुत आसान हो जायेगा , बहुत हद तक उम्मीद है कि इनकम टैक्स और सारे टैक्स खत्म हो जाये और इनकी जगह सिर्फ एक बैंक ट्रांसक्शन टैक्स लगे जिससे आज जो तकलीफ हम व्यपारियो को उठानी पड़ती है वो खत्म हो जायेगी , तब इतना आसान होगा की आपको अपने पैसे के लिए परेशां होना ही नहीं पड़ेगा सारा पैसा बैंक में होगा , चोरी का डर नहीं आराम से सोये , व्यापार का ट्रांसफर भी दो मिनट में ऑनलाइन हो जायेगा , कोई भी महंगी से महंगी वस्तु आप खरीदो कोई टेंशन नहीं क्योंकि टैक्स आप ने दे ही दिया होगा , बैंक के जरिये सारा काम होगा तो पैसा डूबने का भी डर नही होगा , और भी बहुत सारे फायदे होने वाले है , इसीलिए घबराये नहीं पैसे की शॉर्टेज नहीं होगी बल्कि पैसा बहुत आसानी से बहुत अधिक मात्रा में उपलब्ध होगा बैंक से बहुत कम ब्याज में ऋण मिल जायेंगे . कोई इंडस्ट्री बंद नहीं होगी बल्कि और नयी इंडस्ट्रीज चालू हो जाएंगी .
विनीत जैन
8107474391