कानाफूसी है कि कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी के प्रति गुस्सा है युवा वर्ग में। वजह साफ है, वो यह कि दिल्ली में मेडिकल की स्टूडेंट से गैंग रेप और बाद में उसकी मौत के विरोध में पूरे देश में उग्र प्रदर्शन हुए, लेकिन इस दौरान कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी की मौजूदगी तक देखने को नहीं मिली। हर कोई हैरान था कि खुद को ‘यूथ आइकॉन’ के रूप में प्रॉजेक्ट करने वाले राहुल गांधी कहां हैं। युवाओं में राहुल गांधी को लेकर जबर्दस्त नाराजगी है। आंदोलन के दौरान लोग नारे भी लगा रहे थे, देश का युवा यहां है, राहुल गांधी कहां है?
दिल्ली गैंग रेप की घटना का विरोध करने वालों में ज्यादातर कॉलेज स्टूडेंट्स और यंग थे। अक्सर यूथ आइकॉन कहे जाने वाले गांधी लीडरशिप दिखाने के लिए इस मौके का इस्तेमाल कर सकते थे मगर राहुल मौका चूक गए। सच तो ये है कि वे गैर जिम्मेदार निकले।