फेसबुक पर किसी समुदाय के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले अब आसानी से नहीं छूट पाएंगे। राजस्थान में सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाले ऐसे समाज कंटकों के खिलाफ पुलिस अब गैरजमानती धाराओं में मुकदमा दर्ज करेगी। ऐसे लोगों की कम से कम छह माह तक जमानत नहीं होने का प्रस्ताव बनाने में राजस्थान का गृह विभाग जुटा है। इसको लेकर एक कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी डेढ़ माह में अपना प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेज देगी, इसके बाद सरकार इसे कानूनी जामा पहनाएगी।