Sanjay Sharma : हरिद्वार में बाबा रामदेव के मंच पर नरेन्द्र मोदी और सहारा के ओपी श्रीवास्तव मौजूद.. अब तो मोदी को प्रधानमंत्री बन जाना चाहिये सहारा के चौबीस हजार करोड़ का सवाल है… रामदेव की और सहारा की पार्टनरशिप शायद कोई गुल खिला दे…
Yashwant Singh रामदेव और मोदी के साथ मंच पर सहारा के ओपी श्रीवास्तव मौजूद!!! चलो, भाजपा सरकार केंद्र में आई तो सहारा का संकट दूर हो जाएगा.. सही कहा संजय भाई आपने.. सहमत… कांग्रेस आए या भाजपा, चोरों को सहयोग चारों ओर से मिलता रहेगा…
Shambhu Dayal Vajpayee : सहारा में रामदेव के टृस्ट का पैसा है। रामदेव और ओपी श्रीवास्तव की नजदीकी का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि देहरादून में राष्टृीय सहारा के एक संपादक की नियुक्ति बाबा रामदेव के कहने पर हुई थी।
लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार संजय शर्मा के फेसबुक वॉल से.