राखी सावंत कर रही चुनाव की तैयारी

rakhiचर्चित आइटम गर्ल राखी सावंत ने मुंबई में 2013 के लिए होने वाले सिंटा चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया है। अपने अजीब कारनामों को लेकर खबरों की सुर्खियों में रहने वाली राखी सावंत अब सिंटा यानि सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन का चुनाव लड़ने जा रही हैं। राखी सावंत ने हाल ही में मुंबई के वर्सोवा में सिंटा के सदस्यों के साथ के एक मीटिंग की है। इस मीटिंग में उन्होंने चुनाव के मुद्दों और तैयारियों को लेकर लंबी चर्चा की। राखी ने सिंटा एक्टर्स को समय पर भुगतान ना किए जाने संबंधी समस्याओं पर योजना बनाई है। इसके अलावा उन्होंने पैसों के दुरूपयोग और ऎसी कई समस्याओं पर विचार किया।

error: Content is protected !!