यह दिलचस्प फोटो हाल ही अजमेर के वरिष्ठ प्रेस फोटोग्राफर महेश नटराज ने अपने फेसबुक अकाउंट पर शाया किया है। यह राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया को सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले में फंसाने जाने के विरोध में अजमेर में निकाली गई भाजपा की वाहन रैली का है, जिसमें अजमेर उत्तर के भाजपा विधायक प्रो. वासुदेव देवनानी के साथ वाहन पर अजमेर उत्तर के ही भाजपा टिकट के प्रबल दावेदार माने जाने वाले सुरेन्द्र सिंह शेखावत उर्फ लाला बणा बैठे हैं। स्वभाविक सी बात है कि टिकट की दावेदारी के लिहाज से दोनों एक-दूसरे के प्रतिद्वंद्वी हैं, मगर जिस तरह से साथ बैठ कर खुले हृदय से खिलखिला कर हंस रहे हैं, तो वह क्षण बड़ा ही रोचक हो गया है। इस पर जहां भाजपा नेत्री वनिता जैमन ने सुपर्ब का कमेंट किया है, वहीं एडवोकेट अशोक तेजवानी ने उम्मीद की है कि यह प्रेम बना रहे। समझा जा सकता है कि आने वाले दिनों में जब दावेदारी का माहौल गरमाएगा तो दोनों के बीच कैसा प्रेम कायम होगा? देवनानी जहां अपनी सीट बचाने की पुरजोर कोशिश करेंगे, वहीं लाला बणा टिकट की खातिर एडी-चोटी का जोर लगा देंगे। ऐसे में दोनों एक-दूसरे की भरपूर कारसेवा करने से भी नहीं चूकेंगे। देखते हैं तब दोनों के बीच यह प्रेम कायम रह पाता है या नहीं।
2 thoughts on “देवनानी-लाला बणा का ये प्रेम बना रहेगा?”
Comments are closed.
waise bhi ajmer ki shahar rajniti kabhi ki hotel embassy se shift hoke hotel data inn me aa gayee hai…
Bhagvan jodi banayerakhe.tickat to kisi ak ko hi milega prayas karne ka haq sabhi ka hai.