राजनीति के रंग भी निराले होते हैं। कहते हैं बेनी प्रसाद वर्मा मुलायम सिंह से इसलिए दूर हो गये क्योंकि उनके करीब अमर सिंह हो गये थे। मुलायम सिंह यादव से बेनी बाबू की तल्खियां इस कदर बढ़ीं कि दिल्ली तक दुश्मनी की बयार बहने लगी। दोनों ओर से कई बार जुबानी तलवारें चल चुकी हैं। इस बीच बेनी बाबू को मुलायम सिंह से दूर करनेवाले अमर सिंह खुद मुलायम सिंह से दूर हो गये लेकिन अब वक्त का तकाजा देखिए कि वही बेनी प्रसाद वर्मा अब खुद अमर सिंह के करीब हो गये हैं।
इस करीबी का कारण कुछ और नहीं बल्कि सियासी जोड़ तोड़ है। पिछले कुछ दिनों से अमर सिंह के लोग कैसरगंज लोकसभा सीट का दौरा मुआयना कर रहे हैं। कारण बताया जा रहा है कि अमर सिंह आगामी लोकसभा में इस सीट से भाग्य आजमाना चाहते हैं। क्योंकि कैसरगंज से खुद बेनी बाबू चार बार सांसद रह चुके हैं, और यहां कुर्मी वोट की बहुलता है इसलिए अमर सिंह ने बेनी बाबू की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया है। चर्चाएं यह भी हैं कि मुलायम सिंह के पहलवान को पटखनी देने के लिए बेनी बाबू ने अमर का हाथ पकड़ भी लिया है। फिलहाल यहां से मुलायम के पहलवान बृजभूषणशरण सिंह सांसद हैं।
i hails from ajmer and it is very pleasant to have such a nice news letter from shri girdhar ji. thanks .