प्रणय राय ने धोखा किया है, मैं बदला लूंगा : विनोद दुआ

vinod duaविनोद दुआ बेहद गुस्से में हैं. उन्होंने कहा है कि प्रणय राय ने उनके साथ धोखा किया है और वो इस शख्स से बदला लेकर रहेंगे. विनोद दुआ का साफ कहना है कि मैं उसे निपटा कर रहूंगा. कुछ महीने लग सकते हैं पर यह काम करके रहूंगा. प्रणय राय को विनोद दुआ ने भारतीय ब्राडकास्टिंग का चोर करार दिया है जो अमेरिका से फंडेड है.

विनोद दुआ के एफबी-ट्विटर स्टेटस से पता चलता है कि उनकी नाराजगी इस बात से है कि प्रणय राय ने विनोद दुआ को लेकर एक वीकली पोलिटिकल प्रोग्राम का वादा किया था पर वह पूरा नहीं किया. इसी से भड़के विनोद दुआ कहते हैं कि प्रणय राय ने उनके भरोसे की हत्या की है. विनोद दुआ का आरोप है कि अब तो प्रणय राय की परसनल सेक्रेट्री हन्ना तक उनका फोन नहीं उठाती. इसी कारण उन्हें मजबूरन पूरे मामले को पब्लिक डोमेन में लाना पड़ रहा है.

विनोद दुआ का कहना है कि वे खुद एनडीटीवी या प्रणय राय के पास नहीं गए थे. खुद प्रणय राय ने उन्हें बुलाया था. विनोद दुआ के मुताबिक मैंने कभी प्रणय राय से नहीं कहा कि मुझे तुम्हारे यहां काम करना है. विनोद दुआ कहते हैं कि मेरा करियर प्रणय राय ने डिजाइन नहीं किया, इसलिए इसका अंत भी वे नहीं कर पाएंगे. विनोद दुआ बताते हैं कि उन्होंने वर्ष 2004 में प्रणय राय से पूछा था कि वे एनडीटीवी के साथ कितने साल का करियर प्लान करें. इस पर प्रणय राय ने कहा था कि पूरी उम्र भर का. पर अब वो बात तक नहीं कर रहा.

विनोद दुआ कहते हैं – ”अभी देखना… इस देसी अंग्रेज दून स्कूल वाले की (बार्न एक्रास द कोलोनियल डिवाइड) मैं हिंदुस्तान का प्राउड मिडिल क्लास बदला कैसे लेता हूं”. विनोद दुआ चुनौती देते हैं प्रणय राय को कि अगर तुम्हारे में साहस पैदा हो जाए तो हम लोग फेस टू फेस बैठेंगे नहीं तो तुम मेरा टीवी पर पोलिटिकल करियर खत्म करके दिखाओ. http://bhadas4media.com से साभार

error: Content is protected !!