प्रणय विरोधी सारे स्टेटस डिलीट मार दिया विनोद दुआ ने

vinod duaविनोद दुआ ने प्रणय राय के खिलाफ फेसबुक पर जो जहर उगला था, उसे अब धो-पोंछ डाला है. ऐसा उन्होंने एक मध्यस्थ मित्र की सलाह पर किया है, जो प्रणय राय और विनोद दुआ, दोनों का कामन फ्रेंड है. यह बात खुद विनोद दुआ ने कही है. माना जा रहा है कि विनोद दुआ के तेवर को देखते हुए प्रणय राय हिल गए हैं और झगड़ा महाभारत की शक्ल न ले ले, इससे बचने के लिए बातचीत शुरू हो चुकी है. समझा जा रहा है कि कोई सम्मानजनक डील हो जाएगी.

हालांकि विनोद दुआ के करीबियों का कहना है कि सम्मानजनक डील न होने की स्थिति में दुआ साहब फिर प्रणय राय के खिलाफ ऐलान-ए-जंग कर देंगे. सूत्रों के मुताबिक ‘जायका इंडिया का’ प्रोग्राम बंद कर दिए जाने और एनडीटीवी के स्क्रीन से लगभग गायब कर दिए जाने से विनोद दुआ भड़क गए थे. उनसे एक पोलिटिकल प्रोग्राम की एंकरिंग कराने की बात तय हुई थी लेकिन प्रणय राय ने वो प्रोग्राम भी उन्हें नहीं दिया. खुद को साजिशन किनारे किए जाने की बात देख विनोद दुआ को पब्लिक में आना पड़ा.
http://bhadas4media.com

error: Content is protected !!