उत्तराखंड की इस आपदा में हमारे कुछ पत्रकार साथी पीड़ितों के बीच हैं…तो कुछेक देहरादून में मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा को भविष्य की आपदा से बचाने में लगे हैं…जो श्रेय सेना के जवानों और आईटीबीपी और सीमा सड़क संगठन के मजदूरों को देना चाहिए वह वे विजय बहुगुणा को दे रहे हैं…पता नहीं मुख्यमंत्री के मीडिया प्रबंधन के लिए इतना समय कहां से निकल आया है…उनको तो लोगों के बीच रहना चाहिए. धन्य है ऐसा मुख्यमंत्री और उनको राजनीतिक सुनामी से उबारने में लगे पत्रकार…नव चारण युग के इन युगांतरकारी पत्रकार साथियों को मेरा अभिवादन.
वरिष्ठ पत्रकार अरविंद कुमार सिंह के एफबी वॉल से साभार.