हबीबुर्रहमान व बेनीवाल होंगे कांग्रेस में शामिल

हनुमान बेनीवाल
हनुमान बेनीवाल
हबीबुर्रहमान
हबीबुर्रहमान

कानाफूसी है कि नागौर जिले के दो भाजपा विधायक कांग्रेस में शमिल होने पर विचार कर रहे हैं। इस आशय का इशारा नागौर जिले के डीडवाना निवासी और वर्तमान में अजमेर में रह रहे अजय चौधरी ने फेसबुक पर किया है। इस पर प्रतिक्रिया में अजमेर के ही चेनाराम नरदनिया तो प्रतिक्रया में सवाल ही कर लिया कि क्या वे खींवसर के विधायक हनुमान बेनीवाल और नागौर कि विधायक हबीबुर्रहमान शामिल हैं। उनकी बात कुछ समझ में आने वाली लगती है। ज्ञातव्य है कि बेनीवाल तो भाजपा में रहते हुए भी पार्टी नेताओं को घेरते रहे हैं, मगर पार्टी ने उनकी कोई परवाह नहीं की। जहां तक हबीबुर्रहमान का सवाल है, वे मूलत: कांग्रेसी ही हैं और अजमेर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुके हैं। उनके बासनी निवासी पिता हाजी उस्मान भी नागौर में कांग्रेस के बड़े स्तम्भ रहे हैं। कदाचित भाजपा के मोदी मय होने के बाद उनको धरातल पर दिक्कत पेश आ रही होगी, इसी कारण कांगे्रस का रुख करने पर विचार कर रहे होंगे। यदि दोनों वाकई कांग्रेस में शामिल होते हैं तो इससे नागौर जिले का वर्षों पुराना जाट-मुस्लिम फैक्टर सचिव हो सकता है। ऐसे में दोनों जीत भी जाएंगे। एक अन्य साथी जयपुर के हरेन्द्र चौधरी ने तो कयास ये लगाया है कि मानसिंह किनसरिया कांग्रेस में आ सकते हैं।

error: Content is protected !!