नरेंद्र मोदी के चारण में लगा हुआ था आजतक

aaztakकल दिनभर देश का नंबर वन और सबसे तेज चैनल आजतक नरेन्द्र मोदी के चारण में लगा हुआ था. वो जमकर सरकार की आलोचना करते हुए नरेन्द्र मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़ रहा था. दिनभर चली इस स्टोरी में जीरो पर्सेंट रिपोर्टिंग थी और दरअसल अमेरिका की उसी apco worldwide पीआर कंपनी की तैयार की गई स्क्रिप्ट पर नाच रहा था और आपको सबसे भोथरा कर रहा था जिसे कि नरेन्द्र मोदी अपनी छवि दुरुस्त करने के लिए करोड़ों रुपये देते आए हैं.

अगर आपको इसी तरह की मैनेज्ड स्टोरी देखनी है तो टीवी छोड़कर थोड़ी और मेहनत कीजिए और उन पीआर एजेंसियों की वेबसाइट पर थोड़ा टहल आइए जो मीडिया को अपने पैरों की जूती बनाकर इमेज बिल्डिंग का काम करते हैं. आफ जिसे कांग्रेस वर्सेज बीजेपी का मामला देखते वो दो पीआर एजेंसियों के बीच की प्रतिस्पर्धा है.

विनीत कुमार के एफबी वॉल से साभार

error: Content is protected !!