जयपुर दूरदर्शन पहली अगस्त से चौबीसों घंटे का चैनल होने जा रहा

jaipur doordarshanखबर य़ह है कि जयपुर दूरदर्शन 1 अगस्त से चौबीसों घंटे का चैनल होने जा रहा है… साथ ही यह सभी डिशों पर भी उपलब्ध होगा…. माना जा रहा है कि इस कदम से ईटीवी राजस्थान को तगड़ी चुनौती मिलेगी. ईटीवी राजस्थान इस प्रदेश में नबंर  1 न्यूज चैनल है क्योंकि यही अकेला चैनल है जो केबल और डिश दोनों पर उपलब्ध है. बाकी सारे रीजनल चैनल सिर्फ केबल पर ही उपलब्ध हैं, वो भी हर जगह नहीं. जयपुर दूरदर्शन बिना पैसे खर्च किए पूरे प्रदेश में हर जगह मुफ्त में उपलब्ध है. लेकिन इस चैनल की हालत बहुत खराब है. पांच साल पहले तक नंबर वन रहने वाला यह चैनल पिछड़ कर पता नहीं कहां पहुंच गया है. देखना है नई पहल से यह सरकारी चैनल कितना आगे बढ़ पाता है..http://bhadas4media.com

धीरज कुलश्रेष्ठ की रिपोर्ट.

error: Content is protected !!