भागो भूत आया – ‘इन’ से ‘आउट’ हो गए सीएम

-सतीश शर्मा, उदयपुर- बात डबोक एयरपोर्ट पर कल सुबह की है। एयरपोर्ट पर प्रवेश और निकासी वाले गेट पर जो गार्ड तैनात था, बड़ा रुआब वाला था। हिमाकत देखिए कि उसने हमारे एमएल चौहान साब को रोक डाला। वही चौहान साब, जिन्होंने एसपी से भिड़ने वाली गुस्सैल पूजा भट्ट को अपना मेहमान बनाया था। चौहान साब एयरपोर्ट में वीआईपी लॉबी में बैठे थे। मोबाइल फोन पर बात करते-करते शायद उन्हें भान ही नहीं रहा और आउट वाले गेट से बाहर निकल आए। गार्ड ने सम्मान के साथ उन्हें बाहर आने दिया। लेकिन, चौहान साब को एकाएक शायद ध्यान आया कि उन्हें बाहर नहीं, भीतर ही रहना है। सो, पलटे और ‘आउट’ वाले गेट से ही ‘इन’ होने लगे। लेकिन, बाहर निकलते वक्त जिस गार्ड ने सम्मान दिया था, भीतर जाते वक्त उसी गार्ड की भौहें तन उठीं। गार्ड ने अपना हाथ आड़े लगा दिया। चौहान साब सन्न।

सतीश शर्मा
सतीश शर्मा

कुछ देर नजरें टेढ़ी-मेढ़ी की लेकिन आखिरकार उन्हें ‘इन’ से ही इन होना पड़ा। खैर, यह बात कोई खास नहीं है। इसके बाद सीएम का सुरक्षा गार्ड बाहर आने लगा। वह आउट वाले गेट की बजाय इन वाले गेट से आउट होने लगा तो एयरपोर्ट का गार्ड फिर तन उठा। सीएम के सुरक्षा गार्ड को रोक दिया। सीएम का सुरक्षा गार्ड भी तो सीएम का सुरक्षा गार्ड था। वह भी तन उठा। अपने अधिकारी से संपर्क किया। अधिकारी आया। उसने भी जोर लगाया। मगर, एयरपोर्ट का सुरक्षा गार्ड टस से मस नहीं हुआ। आखिरकार सीएम के सुरक्षा गार्ड को आउट वाले गेट से ही आउट होना पड़ा। खैर, यह बात भी कोई खास नहीं है। खास तो यह है कि इस बार सीएम साब गेट पर आए। आउट वाले गेट पर भीड़-भाड़ देख उन्होंने इन वाला गेट पकड़ा। वह बड़े आराम से इन वाले गेट से आउट हो लिए। एयरपोर्ट के सुरक्षा गार्ड ने उन्हें नहीं टोका।

देखना, सबसे मिलेगा…! …
कांग्रेस में एक ‘नेता’ से कई नेता क्षुब्ध दिखते हैं। एयरपोर्ट पर भी यह क्षोभ दिखा। वह ‘नेता’ ज्योंही नजर आया, इन नेताओं में एक बोला-‘आ गया छुटभैया.. अब देखना.. एक-एक कर सबसे हाथ मिलाएगा..।’ और… वाकई ऐसा हुआ। उस ‘नेता’ ने एक-एक कर सबसे हाथ मिलाया। हां, यह बात और है कि ऐसे लोगों की तरफ उसने आंख भी नहीं घुमाई, जो निकट भविष्य में उसके कोई काम नहीं आने वाले हैं।
error: Content is protected !!