नई दिल्ली। महिला पत्रकार के यौन उत्पीड़न मामले में फंसे तहलका पत्रिका के प्रधान संपादक तरुण तेजपाल के खिलाफ गोवा पुलिस द्वारा दर्ज दुष्कर्म के मामले में नई धाराएं जोड़ी जा सकती हैं। गोवा पुलिस के मुताबिक, मामले की जांच के दौरान नई जानकारियां सामने आई हैं। वहीं, गोवा पुलिस मामले से जुड़े सुबूतों के साथ रविवार को दिल्ली से लौट गई। गोवा पुलिस ने पत्रिका की प्रबंध संपादक शोमा चौधरी के अलावा तीन अन्य पत्रकारों से भी पूछताछ की। हालांकि, विशेष टीम तरुण तेजपाल से पूछताछ नहीं कर पाई। गोवा पुलिस ने हॉलीवुड अभिनेता रॉबर्ट डी नीरो से पूछताछ की संभावना से भी इन्कार नहीं किया है।
पणजी में पुलिस उप-महानिरीक्षक ओपी मिश्रा ने कहा कि जरूरत पड़ने पर तेजपाल के खिलाफ अतिरिक्त धाराएं लगाई जाएंगी। दिल्ली में तहलका के कार्यालय को खंगालने के दौरान गोवा पुलिस ने एक हार्ड डिस्क सहित कई जरूरी दस्तावेज व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए। मिश्रा ने बताया कि पूछताछ के पहले चरण के बाद टीम दिल्ली से लौट आई है। मिश्रा ने कहा कि वह पूरी जानकारी मुहैया नहीं करा सकते, क्योंकि इससे जांच पर असर पड़ सकता है।
उनके मुताबिक, जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है। इस दौरान उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि मीडिया को मामले की संवेदनशीलता को समझना चाहिए। मीडिया ऐसा कुछ भी न करे जिससे पीड़ित के सम्मान को ठेस पहुंचे। चेतावनी भरे लहजे में मिश्रा ने कहा कि वह मीडिया रिपोर्टो को संज्ञान में ले रहे हैं और जरूरत पड़ने पर कानूनी कार्रवाई करने में हिचकिचाएंगे नहीं। जब रॉबर्ट डी नीरो से पूछताछ की संभावनाओं के बारे में पूछा गया तो मिश्रा ने कहा, ‘जांच के दौरान जिसके भी बयान दर्ज कराने की जरूरत होगी, उससे पूछताछ की जाएगी।’
दिल्ली पुलिस में उच्चपदस्थ सूत्रों के मुताबिक तेजपाल की गिरफ्तारी या पूछताछ गोवा पुलिस के एजेंडे में थी ही नहीं। विशेष टीम ने पीड़िता से संपर्क कर बयान दर्ज कराने के साथ ही मामले की अधिकारिक शिकायत दर्ज कराने को कहा। सूत्रों के मुताबिक, अगर पीड़िता एफआइआर दर्ज कराती है, तो तेजपाल को तत्काल गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि पीड़िता की ओर से मामला दर्ज न होने की सूरत में गोवा पुलिस तेजपाल की गिरफ्तारी से पहले पूरी तैयारी कर लेना चाहती है। उधर, राष्ट्रीय महिला आयोग ने मुंबई पुलिस को पत्र लिखकर पीड़िता की सुरक्षा की मांग की है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने कहा है कि अभी तक पीड़िता ने उससे संपर्क नहीं किया है। अगर वह मांग करती है तो उसे सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।