राहुल गांधी के खिलाफ कुमार विश्वास को लडाने की तैयारी

rahul gandhiनई दिल्‍ली / आम आदमी पार्टी ‘आप’ ने दिल्‍ली विधानसभा चुनाव में मिली शानदार जीत की खुशी में बुधवार को जंतर-मंतर पर धन्‍यवाद रैली का आयोजन किया। इस दौरान आप के नेता कुमार विश्‍वास ने कांग्रेस, भाजपा को आड़े हाथों लिया। उन्‍होंने मंच से दिल्‍ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित पर तंज कसा तो भाजपा के वरिष्‍ठ नेता अरुण जेटली को दिल्‍ली में कहीं से भी चुनाव लड़ने की चुनौती दे डाली। वहीं, पार्टी के नेता मनीष सिसौदिया ने कहा कि कुमार विश्‍वास को वह राहुल गांधी के खिलाफ मई में होने वाले लोकसभा चुनाव में लड़ाएंगे। विजय रैली के दौरान अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर भी निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि दिल्‍ली में पार्टी बनाने से इनकार कर दिया। उन्‍होंने भाजपा पर सरकार न बनाने का आरोप लगाते हुए कहा- सौ सौ चूहे खाकर बिल्‍ली हज को चली। केजरीवाल ने कहा कि भाजपा आज से पहले जोड़-तोड़ करती रही है तो आज क्‍या हो गया। केजरीवाल ने सभी ईमानदार कारोबारियों को आप में शामिल होने का न्‍योता दिया।

error: Content is protected !!